सेक्टर एन , आशियाना (लखनऊ २२६०१२ )

Annual Subscription /Renewal  – Rs 500. After Payment , must share screenshot in Soochna Pat Group with house number.

New Executive w.e.f 11-08-2023 (View Election Proceedings)

Welcome to AJKS Portal.

आशियाना जनकल्याण समिति सेक्टर एन आशियाना -लखनऊ

वार्षिकआम सभा बैठक सूचना

समस्त माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि समिति की वार्षिक बैठक ( कोविड 19 के सतर्कता प्रावधनों का पालन करते हुये) दिनांक 26 जनवरी 2021 को आरजू पार्क ( दुर्गा पूजा पार्क) में गणतंत्र दिवस झण्डारोहण कार्यक्रम के उपरान्त लगभग 10 बजे प्रातः) होगी

वर्तमान परिदृश्य पर माननीय सदस्यों द्वारा अभूतपूर्व प्रतिक्रियायें व जागरूकता से समिति को नई ऊर्जा मिली है व समिति कॉलोनीवासियों के सक्रिय सहयोग से उनकी अपेक्षाओं को निश्चित रूप से पूरा करने का प्रयास करेगी
समस्त जनों से अनुरोध है कि कालोनी के सर्वागीण विकास हेतु रचनात्मक सुझाव हेतु बैठक में सक्रिय भाग लें

Agenda
1. समिति की आय व्यय की रिपोर्ट
2. महामंत्री द्वारा समिति की कार्य समीक्षा प्रस्तुति व आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा
3. समिति सदस्यों द्वारा समिति की कार्यप्रणाली की समीक्षा व सुझाव
4. माननीय निवासियों द्वारा अन्य कोई कार्यबिन्दु पर चर्चा

कमलेश वर्मा
महासचिव
AJKS

Welcome to AJKS Portal. The website is under development.

संस्था के उद्देश्य

  1. कार्यक्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर एन आशियाना लखनऊ के समस्त निवासीगणो में आपसे प्रेम , सद्भाव एवं पारस्परिक सहयोग व सौहार्द की भावना को जागृत करना।

  2. समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम , विचारगोष्ठी सेमीनार अवं सम्मलेन आदि का आयोजन करना।

  3. सेक्टर एन , आशियाना के समस्त निवासीगणों के मध्य आपसी सामंजस्य की भावना जागृत करना।

  4. ज्ञानार्जन हितार्थ पुस्तकालय अवं वाचनालय की व्यवस्था करना।

  5. सेक्टर एन , आशियाना के समस्त निवासीगणों के मध्य होने वाली विसंगतियों के निदान हेतु समन्धित विभागों के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर नागरिक समस्याओं का निराकरण करना।

  6. संस्था के द्वारा या उसके विरुद्ध कार्यवाही का संचालन करना।