Annual General Meeting
Update: 25-01-2021- Annual report

वार्षिक आम सभा बैठक सूचना
आशियाना जनकल्याण समिति सेक्टर एन आशियाना -लखनऊ
समस्त माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि समिति की वार्षिक बैठक ( कोविड 19 के सतर्कता प्रावधनों का पालन करते हुये) दिनांक 26 जनवरी 2021 को आरजू पार्क ( दुर्गा पूजा पार्क) में गणतंत्र दिवस झण्डारोहण कार्यक्रम के उपरान्त लगभग 10 बजे प्रातः) होगी
वर्तमान परिदृश्य पर माननीय सदस्यों द्वारा अभूतपूर्व प्रतिक्रियायें व जागरूकता से समिति को नई ऊर्जा मिली है व समिति कॉलोनीवासियों के सक्रिय सहयोग से उनकी अपेक्षाओं को निश्चित रूप से पूरा करने का प्रयास करेगी
समस्त जनों से अनुरोध है कि कालोनी के सर्वागीण विकास हेतु रचनात्मक सुझाव हेतु बैठक में सक्रिय भाग लें
Agenda
- समिति की आय व्यय की रिपोर्ट
- महामंत्री द्वारा समिति की कार्य समीक्षा प्रस्तुति व आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा
- समिति सदस्यों द्वारा समिति की कार्यप्रणाली की समीक्षा व सुझाव
- माननीय निवासियों द्वारा अन्य कोई कार्यबिन्दु पर चर्चा
कमलेश वर्मा
महासचिव
AJKS